क्रेडिट कार्ड से वॉलेट में पैसा डालने पर शुल्क नहीं लेगी मोबिक्विक

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 07:32:51 AM
MobicWiki will not charge fees on credit card wallet

नई दिल्ली। मोबाइल वालेट कंपनी मोबिक्विक ने कहा कि उसके उपयोक्ता क्रेडिट कार्ड सहित अन्य माध्यमों से अपने वालेट में पैसा निशुल्क डालते रह सकते हैं कंपनी इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगा रही।

उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद नकदी रहित लेनदेन को बढावा देने के सरकार के प्रयासों के तहत कंपनी ने वालेट में पैसा डालने पर लगाने वाले शुल्कों को समाप्त कर दिया था। कंपनी ने आज एक बयान में दोहराया कि यह छूट जारी रहेगी। 

कंपनी का कहना है कि उसके उपयोक्ता क्रेडिट कार्ड या अन्य माध्यमों से अपने वालेट में निशुल्क पैसा स्थानांतरित करते रह सकते हैं। कंपनी का कहना है कि उसके मंच से 5.5 करोड़ उपयोक्ता व 14 लाख मर्चेंट जुड़े हैं। 

उल्लेखनीय है कि एक अन्य प्रमुख मोबाइल वालेट कंपनी पेटीएम ने कहा है कि अपने क्रेडिट कार्ड के जरिये वॉलेट में पैसा स्थानांतरित करने वाले उसके उपयोगकर्ताओं को अब दो प्रतिशत का शुल्क देना होगा। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.