भारतीय रेलवे ने मांगा 50,000 करोड़ रपए का बजट

Samachar Jagat | Friday, 20 Jan 2017 07:52:40 PM
ministry of railways sought 50 thousand crore budgetary support

नई दिल्ली। रेलवे मंत्रालय ने 2017-18 के लिए 50,000 करोड़ रपये का सकल बजट समर्थन मांगा है। हालांकि, वित्त मंत्रालय द्वारा 40,000-45000 करोड़ रपये पर ही सहमति जताए जाने की उम्मीद है।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘रेलवे ने सकल बजटीय समर्थन के रूप में 50,000 करोड़ रपये मांगे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें 40,000- 45000 करोड़ रपये मिल सकते हैं। वास्तव में रेलवे की 30,000 करोड़ रपये से अधिक खपाने की क्षमता ही नहीं है।’

वित्त वर्ष 2015-16 के रेल बजट में 40,000 करोड़ रपये के बजट समर्थन की घोषणा की गई थी। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए इसे घटाकर 28,000 करोड़ रपये कर दिया था। 

उल्लेखनीय है कि सरकार ने 21 सितंबर 2016 को रेल बजट को आम बजट में मिलाने की घोषणा की थी। इसके साथ ही 92 साल से चली आ रही अलग रेल बजट की परंपरा समाप्त होने जा रही है। सरकार ने आम बजट को भी फरवरी के अंतिम दिन के बजाय एक फरवरी को पेश करने का फैसला किया है। 

सरकार ने इस बार बजट में योजना और गैर-योजना वर्गीकरण को भी समाप्त करने का भी फैसला किया है। इसके स्थान पर 2017-18 के बजट में पूंजी और राजस्व में वर्गीकरण किया जायेगा।
भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.