सोने में मामूली तेजी, चांदी अपरिवर्तित

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 03:30:25 PM
Minimum rise in gold silver unchanged

नई दिल्ली। विदेशों में मजबूती के रख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपए बढक़र 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की छिटपुट मांग से चांदी  41,000 रुपए प्रति किलो पर टिकी रही। 

व्यापारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में मजबूती के रख को देखते हुए यहां भी सर्राफा कारोबारियों की लिवाली बढ़ी है। 
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.24 प्रतिशत बढक़र 1,228.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.46 प्रतिशत बढक़र 17.37 डॉलर प्रति औंस हो गई।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव प्रत्येक 50 रुपए बढक़र क्रमश 29,000 और 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल इसमें 150 रुपए की गिरावट आई थी।

सोना गिन्नी 100 रुपए  बढक़र 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम हो गया। चांदी हाजिर भाव 41,000 रुपए किलो पर स्थिर रहे जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 165 रुपए चढक़र 40,910 रुपए  प्रति किलो हो गई।  हालांकि, चांदी सिक्का, लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.