मारुति, हुंडई कारों की 2016-17 में रिकॉर्ड बिक्री

Samachar Jagat | Sunday, 02 Apr 2017 06:40:37 AM
Maruti, Hyundai clock record yearly sales in 2016-17

नई दिल्ली। देश की प्रमुख कार कंपनियों मारुति सुजुकी इंडिया और हुंडई मोटर इंडिया ने वित्त वर्ष 2016-17 में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। वर्ष के दौरान कंपनियों ने कई नए मॉडल उतारे जिनकी मांग अच्छी रही।

टाटा मोटर्स, रेनो और निसान इंडिया ने भी वर्ष के दौरान बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की।

वित्त वर्ष 2016-17 में मारुति की कुल बिक्री 9.8 प्रतिशत बढक़र रिकॉर्ड 15,68,603 कारों की रही जबकि इससे पिछले साल उसने 14,29,248 वाहन बेचे थे। कंपनी ने वर्ष के दौरान घरेलू बाजार में 14,44,541 वाहन बेचे जबकि 2015-16 में उसने 13,05,351 वाहन घरेलू बाजार में बेचे थे।

मारुति के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आर. एस. कल्सी ने कहा, ‘‘हमारे उत्पादों की मांग सालभर बनी रही, इसके चलते हमने घरेलू बाजार में बिक्री में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जो समूचे उद्योग की वृद्धि से लगातार पांचवे साल ज्यादा है।’’

प्रतिद्वंदी कंपनी हुंडई की वित्त वर्ष 2016-17 में कुल बिक्री 5.2 प्रतिशत बढक़र 5,09,707 वाहन रही जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में यह 4,84,324 वाहन रही थी।
इस पर कंंपनी के उपाध्यक्ष (बिक्री एवं विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि हमने बेहतर बिक्री के साथ साल का अंत किया है और इससे अगले साल के लिए भी एक अच्छा माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

इसी प्रकार निसान इंडिया की कुल बिक्री 57,315 वाहन रही जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा इससे 45 प्रतिशत कम यानी 39,393 वाहन था।

टाटा मोटर्स ने भी वर्ष के दौरान वाहन बिक्री में अच्छी वृद्धि दर्ज की। 2016-17 में उसके वाहनों की बिक्री 6 प्रतिशत बढक़र 5,42,561 वाहन रही जो पिछले वित्त वर्ष में 5,11,705 वाहन थी।

फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो ने बताया 2016-17 में उसकी बिक्री 88.4 प्रतिशत बढक़र 1,35,123 इकाई रही जबकि इससे पिछले साल कंपनी ने कुल 71,732 वाहन बेचे थे।

मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष के आखिरी महीने मार्च में ही 1,27,999 कारें बेची। एक साल पहले के मुकाबले यह वृद्धि 7.7 प्रतिशत रही। इस दौरान मारुति की आल्टो और वैगन-आर जैसी छोटी कारों की बिक्री घटी है वहीं स्विफ्ट, एस्टिलो, बलेनो और इग्निश की बिक्री में जोरदार उछाल आया।

हुंडई मोटर इंडिया ने मार्च महीने में 55,614 कारें बेची। पिछले साल के मुकाबले उसने आठ प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। मार्च में उसने 10,857 कारों का निर्यात किया।

टाटा मोटर्स की बिक्री भी मार्च माह में 8 प्रतिशत बढक़र 57,145 वाहन रही। कंपनी ने समूचे वर्ष में 5,42,561 वाहनों की बिक्री की जो कि 6 प्रतिशत की बढ़त रही। अकेले मार्च में उसके वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ गई।

होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की मार्च में घरेलू बिक्री 8.7 प्रतिशत बढक़र 18,950 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 17,430 इकाई था।
इसी प्रकार फोर्ड इंडिया की मार्च में घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढक़र 8700 वाहन रही है। जर्मनी की फॉक्सवैगन की मार्च में बिक्री 34 प्रतिशत बढक़र 4,792 वाहन रही है जो पिछले साल मार्च में 3570 वाहन थी।

वाणिज्यिक वाहन श्रेणी की कंपनी वीईसीवी की बिक्री मार्च में 8.5 प्रतिशत बढक़र 7327 वाहन रही है। पिछले साल इस माह में कंपनी ने 6753 वाहनों की बिक्री की थी। वीईसीवी स्वीडन के वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स का संयुक्त उपक्रम है।

आयशर मोटर्स की दुपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की मार्च में कुल बिक्री 17 प्रतिशत बढक़र 60,113 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 51,320 मोटरसाइकिलों की बिक्री की थी।

इसी प्रकार दुपहिया वाहन कंपनी इंडिया यामाहा मोटर की मार्च में घरेलू बिक्री 27 प्रतिशत बढक़र 76,144 वाहन रही। पिछले साल इसी माह में कंपनी ने 60,032 वाहन बेचे थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.