...SENSEX की शीर्ष दस में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 37,214 करोड़ रुपए बढ़ा

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 01:03:34 PM
Market capitalization top 10 companies of five Sensex rose by Rs 37214 crore

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष दस में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 37,214 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी और हिंदुस्तान यूनिलीवर रही। शीर्ष दस कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति सुजुकी के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, ओएनजीसी तथा इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। 

सप्ताह के दौरान आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 12,754.75 करोड़ रुपए बढक़र 3,87,683.73 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में आईटीसी ही रही। इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 10,022.33 करोड़ रुपए बढक़र 2,35,266.20 करोड़ रुपए तथा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 9,971.39 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 2,55,904.81 करोड़ रुपए रहा। 

एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में सप्ताह के दौरान 3,230.02 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ और यह 4,20,207.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। मारुति का बाजार पूंजीकरण 1,235.51 करोड़ रुपए बढक़र 2,14,907.31 करोड़ रुपए रहा। वहीं दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन 6,144.33 करोड़ रुपए के नुकसान से 2,22,677.30 करोड़ रुपए पर आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 3,592.84 करोड़ रुपए घटकर 4,30,733.79 करोड़ रुपए रह गया। 

टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 3,438.40 करोड़ रुपए की गिरावट आई और यह 5,04,794.08 करोड़ रुपए पर आ गया। ओएनजीसी का बाजार मूल्यांकन 2,438.31 करोड़ रुपए घटकर 2,23,169.96 करोड़ रुपए पर आ गया।

एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 851.53 करोड़ रुपए  घटकर 2,33,077.30 रुपए  रह गया।  शीर्ष दस की सूची में टीसीएस पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, ओएनजीसी, इन्फोसिस तथा मारुति का स्थान रहा। 

शीष दस की सूची में हिंदुस्तान यूनिलीवर की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पिछले सप्ताह यह नौवें स्थान पर थी।  बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 245 अंक चढक़र 31,273.29 अंक पर पहुंच गया। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.