महिंद्रा टैक्टर्स की बिक्री में 60.88 प्रतिशत की वृद्धि

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 04:39:31 AM
Mahindra Tractors' sales zoom 61 percent in October

मुम्बई। वाहन निर्माण कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के ट्रैक्टरों की कुल बिक्री में इस साल अक्टूबर में 60.88 प्रतिशत की बढत दर्ज की गई। आलोच्य माह में कंपनी ने कुल 45,177 ट्रैक्टर बेचे जबकि गत साल के समान माह में यह आंकडा़ 28,081 रहा था।

कंपनी ने आज जारी बिक्री के आंकड़ों में बताया कि घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री 60.65 प्रतिशत बढकर 43,826 इकाई हो गई, जो पिछले साल अक्टूबर में 27,280 थी।

इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 801 से 68.66 प्रतिशत बढक़र 1,351 इकाई हो गया।

कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (खेती उपकरण एवं दोपहिया वाहन विभाग) राजेश जेजुरिकर ने कहा, इस साल मानसून अच्छा रहा तथा खरीफ फसल के भी अच्छा रहने का अनुमान है जिससे आगे भी मांग बढने की उम्मीद है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.