महाराष्ट्र बजट: शराब महंगी, सिंचाई योजनाओं पर बल

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 10:04:54 AM
Maharashtra Budget 2017 2018

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने आज वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुए शराब और लॉटरी पर कर बढ़ाने के प्रस्ताव के साथ सिंचाई परियोजनाओं के लिए 8,233 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। बजट में 4,511 करोड़ रुपए के राजस्व घाटे का अनुमान लगाया गया है। 

वित्त मंत्री सुधीर मुगंतीवार ने आज राज्य विधानसभा में अपना तीसरा बजट पेश किया और इसे ‘कृषि-केंद्रित’ करार दिया। उनके बजट भाषण के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने किसानों का ऋण माफ करने की जोरदार मांग की। मुगंतीवार ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने 2017-18 से योजना और गैर-योजना व्यय को मिलाने का निर्णय किया है। अब सरकार का ध्यान पूंजी व्यय पर होगा।

इससे विभागों को उन्हें आवंटित पूरा बजट इस्तेमाल करने में आसानी होगी। ‘बजट में विभिन्न योजनाओं के लिए  77,184 करोड़ रुपए की राशि रखी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2017-18 में कुल राजस्व प्राप्ति 2,43,737 करोड़ रुपए और कुल राजस्व व्यय 2,48,242 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। इस प्रकार सरकार का राजस्व घाटा 4511 करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। 

मुगंतीवार ने बजट में विदेशी शराब, भारत में निर्मित विदेशी शराब और देशी शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर मूल्य वद्र्धित कर 23.08 प्रतिशत से बढ़ाकर 25.93 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया है। इसके अलावा उन्होंने साप्ताहिक लॉटरी पर कर को 75,000 से बढ़ाकर एक लाख रूपए  करने का प्रस्ताव किया है। इससे सरकार को हर साल 396 करोड़ रूपए का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

बजट को ‘कृषि केंद्रित’ करार देते हुए उन्होंने इसमें 8,233 करोड़ रुपए का विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए प्रावधान किया है। इस्राइल की तकनीक से यवतमाल और वर्धा जिले में सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए बजट में 100 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है।

मुगंतीवार ने 2021 तक किसानों की आय दोगुना करने की प्रतिबद्धता जताते हुए सिंचाई, बिजली, खेतों में तालाब, खाद्य प्रसंस्करण, तकनीक, विपणन, सामूहिक कृषि और कृषि ऋण क्षेत्र पर ध्यान देने की बात कही।

बजट सत्र की शुरूआत से ही किसानों के कर्ज माफी के मुद्दे पर मचा हो-हल्ला आज भी सदन में छाया रहा। विपक्षी दल कांग्रेस के राधाकृष्णा विखे पाटिल, राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य और वित्त मंत्री अजीत पवार एवं पार्टी के ही जयंत पाटिल ने भी सदन में इस मुद्दे पर काफी हंगामा किया।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.