लोहिया ऑटो ने 2020 तक रखा 500 करोड़ की कारोबारी आय का लक्ष्य

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 07:00:46 AM
Lohia Auto targets Rs 500 crore in revenue by 2020

नई दिल्ली। प्रमुख तिपहिया वाहन कंपनी लोहिया ऑटो ने 2020 तक 500 करोड़ रुपए की आय का लक्ष्य रखा है।

लोहिया आटो के सीईओ आयुष लोहिया ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ई रिक्शा व इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहनों की बढ़ती रेंज व बिक्री को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने यह लक्ष्य रखा है। कंपनी ने कई राज्यों के नए बाजारों में कदम रखा है।

कंपनी नए उत्पादों के विकास सहित अन्य मद में अगले कुछ साल में 15-20 करोड़ रुपए निवेश करेगी। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा है कि कंपनी को अपनी बिक्री व आय तीन गुना होने की उम्मीद है और इस दिशा मे किए गए निवेश के परिणाम आने शुरू हो गए हैं।

इसके अनुसार लोहिया ऑटो के इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ साथ डीजल पोर्टफोलियो की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है। कंपनी आने वाले दिनों में डीजल उत्पाद पोर्टफोलियो का भी विस्तार करेगी।

लोहिया ऑटो का काशीपुर, उत्तराखंड स्थित कारखाना अपनी समूची क्षमता से उत्पादन के करीब है। इसकी क्षमता एक लाख इकाई प्रतिवर्ष है जिसे लगातार बढ़ाया जा रहा है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.