लार्सन इकाई को ओएनजीसी से 1,656 करोड़ रुपए का आर्डर मिला

Samachar Jagat | Monday, 20 Mar 2017 02:45:09 PM
Larsen unit gets orders worth Rs 1656 crore from ONGC

नई दिल्ली। इंजीनियरिंग क्षेत्र की कंपनी लार्सन एण्ड टुब्रो ने आज बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली एल एण्ड टी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग ने ओएनजीसी से 1,656 करोड़ रुपए का ठेका हासिल किया है। 

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी जानकारी में कहा है, लार्सन एण्ड टुब्रो की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एल एण्ड टी हाईड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड ने ओएनजीसी से बी173एसी और नीलम पुनर्विकास अपतटीय परियोजना के लिए 1,656 करोड़ रुपए का ठेका मिला है।

ठेके में परियोजना के लिये इंजीनियरिंग, वसूली, निर्माण, स्थापना और उसे चालू करना शामिल है। इसमें एक नया प्रसंस्करण प्लेटफार्म भी होगा जिसमें गैस प्रसंस्करण और संपीडऩ सुविधा होगी। इसमें तीन नए कुओं पर प्लेटफार्म, 32 किलोमीटर की पाइपलाइन और पश्चिमी अपतटीय बेसिन स्थित नीलम क्षेत्र के आठ मौजूदा प्लेटफार्म का सुधार लाना शामिल है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.