विदेशी निवेश सीमा बढ़ाने के लिए मंजूरी लेगा कोटक बैंक

Samachar Jagat | Saturday, 18 Mar 2017 08:23:08 AM
Kotak Bank will take approval to increase foreign investment limit

नई दिल्ली। कोटक महिंद्रा बैंक ने कहा कि वह विदेशी निवेश सीमा को मौजूदा 42 प्रतिशत से बढाकर 49 प्रतिशत करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मांगेगा।

बैंक ने बीएसई को सूचित किया है कि निदेशक मंडल की बैठक हुई जिसमें इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति जताई गई। इसके तहत विदेशी संस्थागत निवेशकों व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की कुल अंशधारिता को बढ़ाकर चुकता पूंजी के 49 प्रतिशत किया जाना है।

उल्लेखीय है कि इसी महीने कोटक महिंद्रा बैंक ने विदेशी संस्थागत निवेशकों व विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए निवेश सीमा को 40 प्रतिशत से बढाकर 42 प्रतिशत किया था। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.