केलटोन टेक ने अमेरिकी कंपनी लेनमार ग्रुप का अधिग्रहण किया

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2017 02:30:08 PM
Kelton Tech acquired American company Lenner Group

हैदराबाद। हैदराबाद की केलटोन टेक ने अमेरिका की आईटी सेवा एवं सेवा प्रदाता कंपनी लेनमार ग्रुप आफ कंपनीज का अधिग्रहण किया है। हालांकि सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

केलटोन टेक से जुड़े सूत्रों के अनुसार लेनमार ग्रुप की सालाना आय करीब 1.1 करोड़ डालर है। कलटोन टेक ने एक बयान में कहा कि समूह की प्रमुख लेनमार कंसल्टिंग बैंक और वित्तीय सेवा कंपनियों को क्लाउड सेवा समेत आईटी सेवा उपलब्ध कराती है।

बयान के अनुसार इस अधिग्रहण से केलटोन टेक की बैंक तथा वित्तीय क्षेत्र बीएफएसआई में आईटी क्षमता बढ़ेगी और अमेरिका, भारत, तथा यूरोप एवं एशिया प्रशांत क्षेत्र के नये बाजारों में वृद्धि को गति देने में मदद मिलेगी। इस अधिग्रहण के जरिये कंपनी को बैंक तथा वित्तीय सेवा खंड में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद मिलेगी। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.