झारखंड सरकार निवेश सम्मेलन में मिले प्रस्तावों पर कर रही गौर

Samachar Jagat | Sunday, 12 Mar 2017 11:30:01 AM
Jharkhand following up with investment summit proposals

कोलकाता। झारखंड सरकार राज्य के निवेश सम्मेलन के दौरान प्राप्त निवेश प्रस्तावों पर गौर कर रही है। राज्य सरकार ने हाल ही में दो दिवसीय व्यावसायिक सम्मेलन का आयोजन किया था।

झारखंड के खान सचिव सुनील कुमार बरनवाल ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक क्षेत्रीय बैठक के मौके पर संवाददाताओं को यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के निवेश सम्मेलन में 3.10 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव किए गए थे।

उन्होंने कहा कि हमने इन प्रस्तावों को देखना शुरू कर दिया है। इस संबंध में बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में निवेश सुविधा केन्द्र खोले गए हैं।

अधिकारी ने कहा कि राज्य को सबसे ज्यादा निवेश प्रस्ताव खनन और विनिर्माण क्षेत्र से प्राप्त हुए थे। इन क्षेत्रों में करीब दो लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव सामने आए थे।

बरनवाल ने कहा कि ये दीर्घकालिक परियोजनाएं हैं और इन्हें पूरा होने में पांच से दस साल का समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि 2019 के लिए 72,000 करोड़ रुपए के निवेश को अमल में लाने का लक्ष्य रखा गया है।

उन्होंने बताया कि राज्य में आईटी उद्योग के लिए 42.5 एकड़ वाले चार अलग अलग ‘भू-स्थलों’ की पहचान की है। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.