बड़े हवाईअड्डों पर भी विमान ईंधन पर वैट कम हो : सिन्हा

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 02:02:50 PM
Jet also reduced VAT on big airports jayant Sinha

नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने दिल्ली की तरह दूसरे राज्यों से भी महानगरों के हवाईअड्डों पर विमान ईंधन पर मूल्य वद्र्धित कर (वैट) कम करने की अपील की है, विशेषकर ढाई हजार रुपये में 500 किलोमीटर की हवाई यात्रा वाली क्षेत्र संपर्क योजना ‘उड़ान’ के लिए।

सिन्हा ने बुधवार रात यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा हम निस्संदेह चाहेंगे कि सभी राज्य विमान ईंधन पर लगने वाले कर तथा उसकी कीमत में कमी करें। अधिकतर राज्य उड़ान के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर चुके हैं जिससे हर राज्य में उड़ान की फ्लाइटों के लिए विमान ईंधन की कीमत कम होगी।

हम चाहेंगे कि मेट्रो (महानगरों के) हवाईअड्डों पर भी ‘उड़ान’ की फ्लाइटों के लिए कर कम किए जाएं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुरोध पर दिल्ली सरकार ने ‘उड़ान’ की फ्लाइटों के लिए राज्य में विमान ईंधन पर वैट 25 प्रतिशत से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया है। सिन्हा के कहा कि मंत्रालय तो यह चाहेगा कि सभी तरह की फ्लाइटों के लिए विमान ईंधन सस्ता हो ताकि टिकट के दाम कम हो सकें। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.