जेट एयरवेज ने जेटस्टार के साथ किया समझौता

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 01:25:59 AM
Jet Airways deal with Jetstar

नई दिल्ली। भारतीय विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने सिंगापुर की किफायती एयरलाइंस जेटस्टार एशिया के साथ भसगापुर से चलने वाली उड़ानों के लिए कोडशेयरिंग समझौता  किया है।

जेट एयरवेज ने आज बताया कि समझौते के तहत वह सिंगापुर से 11 गंतव्यों को जाने वाली जेटस्टार की उड़ानों पर अपना कोड 9डब्ल्यू डाल सकेगी। इन गंतव्यों में थाइलैंड में बैंकॉक और फुकेट, ऑस्ट्रेलिया में पर्थ और डारविन, इंडोनेशिया में जकार्ता, देनपासर बाली और सुरबाया, वियतनाम में हो-ची-मिन्ह सिटी, मलेशिया में क्वालालंपुर और पेनांग तथा हांगकांग शामिल हैं। इनमें डार्विन, फुकेट तथा पेनांग जेट एयरवेज के लिए बिल्कुल नये गंतव्य हैं। 

ग्राहक कोडशेयर समझौता 26 मार्च से लागू हो जायेगा जबकि इसके लिए बुकिंग २२ मार्च से की जा सकेगी। इस समझौते के बारे में जेट एयरवेज के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जयराम षणमुगम् ने कहा, जेटस्टार एशिया की उड़ानें एशिया-प्रशांत क्षेत्र के कुछ बेहद लोकप्रिय पर्यटन एवं कारोबारी गंतव्यों के लिए सेवाएँ देती है। इस कोडशेयर समझौते के जरिये हमारे ग्राहक भी इस विस्तृत नेटवर्क की यात्रा का लाभ उठा सकेंगे। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.