जेट एयरवेज और उबर ने हाथ मिलाया

Samachar Jagat | Wednesday, 15 Mar 2017 11:03:30 PM
Jet Airways and Uber shook hands

नई दिल्ली। जेट एयरवेज और एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली उबर ने हाथ मिलाया है। इस गठजोड़ के जरिये विमान यात्रियों को पहले से आखिरी छोर तक संपर्क उपलब्ध कराया जाएगा। 

एयरलाइन ने कहा कि कैब बुक करने का यह फीचर उन शहरों के सभी यात्रियों को मिलेगा जहां उबर का परिचालन है। उन्हें जेट एयरवेज एप पर अपनी यात्रा का कार्यक्रम बनाते समय यह सुविधा मिलेगी। 

बयान में कहा गया है कि एयरलाइन की इस पहल से यात्रियों को द्वार से द्वार तक बाधारहित समाधान मिल सकेगा। 

उबर इंडिया और उभरते बाजारों के मुख्य कारोबार अधिकारी मधु कन्नन ने कहा कि इस भागीदारी के जरिये 29 शहरों में जेट एयरवेज के ग्राहक अपनी उड़ान बुक करते समय उबर के लिए भी आग्रह कर सकेंगे। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.