जनधन खाता : एफआईयू ने बैंकों से विस्तृत ब्योरा मांगा

Samachar Jagat | Thursday, 24 Nov 2016 04:34:45 AM
Jan Dhan accounts: FIU gathers country-wide data from banks

नई दिल्ली। वित्तीय खुफिया इकाई एफआईयू ने नोटबंदी के बाद जनधन बैंक खातों में जमा में अचानक हुई वृद्धि की रिपोर्ट को देखते हुए देश भर में विशेष रूप से इन खातों में किए गए सभी संदिग्ध लेन-देन का पूरा ब्योरा एकत्रित करने के लिए अभियान शुरू किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वित्त मंत्रालय के अधीन आने वाला एफआईयू ने सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बैंकों को इस संदर्भ में पत्र भेजकर इन खातों में राशि तथा लेन-देन गतिविधियों का पूरा ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा है। पत्र में नौ नवंबर से लेन-देन गतिविधियों के साथ आठ नवंबर तक जमा राशि के बारे में पूरा ब्योरा देने को कहा है। आठ नवंबर की मध्य रात्रि से 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगाई गई थी।

सूत्रों के अनुसार 20 नवंबर तक एजेंसी को करीब छह करोड़ जनधन खातों के संदर्भ में जवाब मिल चुका है और इस ब्योरे को अब आयकर विभाग समेत विभिन्न एजेंसियों को भेजा जा रहा है।

कर विभाग ने हाल ही में लोगों को कालाधन दूसरे के खाते में डालने को लेकर आगाह किया था। उसका कहना था कि इस पर हाल में लागू बेनामाी सौदा कानून के तहत आरोप लगेेंगे। इसके तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना, अभियोजन लगाया जा सकता है तथा अधिकतम सात साल का सश्रम कारावास हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद जनधन खातों में जमा में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पिछले 13 दिनों में इन खातों में इस दौरान 21,000 करोड़ रुपए जमा किए गए।

इस मामले में पश्चिम बंगाल सबसे आगे हैं जहां सर्वाधिक जमा देखे गए। उसके बाद कर्नाटक का स्थान है।

नोटबंदी के बाद इन खातों में जमा राशि बढक़र 65,000 करोड़ रुपए से 66,636 करोड़ रुपए हो गई। वहीं नौ नवंबर को ऐसे करीब 25.5 करोड़ खातों में 45,636 करोड़ रुपए जमा थे।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.