7-8 प्रतिशत वृद्धि के भारत के लिए ‘पूरी तरह सामान्य बात’

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Apr 2017 06:16:01 AM
Jaitley said, 7-8 percent increase in India's 'completely normal thing'

न्यूयार्क । वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर 7 से 8 प्रतिशत रहेगी जो मौजूदा वैश्विक माहौल के अंतर्गत ‘पूरी तरह सामान्य’ है।

जेटली ने कहा कि जहां तक अर्थव्यवस्था का सवाल है, मोदी सरकार के सभी निर्णय निरंतर एक दिशा में है।

यहां आधिकारिक यात्रा पर आए मंत्री ने कहा, ‘‘भारत में उंची आकांक्षा रखने वालों का एक बड़ा वर्ग बना है और यही वजह है कि सरकार के फैसलों को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। हाल के चुनाव परिणाम इसका संकेत देते हंै।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनमत के इस दबाव के परिणामस्वरूप ही काफी महत्वपूर्ण फैसलों को भी अंतत व्यापक राजनीतिक समर्थन मिल रहा है।’’

जेटली नेे विदेशी संबंधों पर परिषद की बैठक में कहा, ‘‘मेरी अपनी राय है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वैश्विक माहौल में निश्चित रूप से 7-8 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल करेगी...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राजकोषीय समझदारी, राजकोषीय घाटा, चालू खाते का घाटा, मुद्रास्फीति नियंत्रण के संदर्भ में हमारे सभी आर्थिक मानदंड के आंकड़े उत्साहजनक हैं। जहां तक भारत का सवाल है, आंकड़े कभी इतने अच्छे नहीं रहे।’’

भारत दुनिया में लगातार तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला देश बना हुआ है। देश चालू वित्त वर्ष में 7.4 प्रतिशत वृद्धि हासिल कर सकता है।

जेटली ने यह भी कहा कि गरीबी में कमी लाने के लिए कम-से-कम अगले दो दशक के लिए भारत को उच्च वृद्धि की जरूरत है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.