‘अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में खाने-पीने की दुकानों का आबंटन पारदर्शी तरीके से किया गया’

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 08:30:47 AM
International trade fair for food shops were allocated in a transparent manner

नई दिल्ली। सरकार की व्यापार संवद्र्धन एजेंसी आईटीपीओ ने आज कहा कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चल रही खाने-पीने की दुकानों का आबंटन पूरी तरह से पारदर्शी प्रक्रिया ई-निविदा के जरिये किया गया। 

भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन करने वाला भारतीय व्यापार संवद्र्धन संगठन आईटीपीओ ने कहा, ‘विभिन्न अखबारों में 36वें आईआईटीएफ के दौरान परिचालित खाने पीने की दुकानों के बारे में खबरें छपी हैं। इसमें कहा गया है कि प्रगति मैदान में चल रही खाने-पीने की दुकान बिना वैध लाइसेंस के चल रहे हैं....।’

बयान के मुताबिक, ‘यह स्पष्ट किया जाता है कि खाने-पीने की दुकानों का आबंटन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया ई-निविदा प्रक्रिया के जरिये किया गया है।’                 -एजेंसी



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.