थेरेसा की यात्रा के दौरान एक अरब पौंड के सौदे करेंगे भारत, ब्रिटेन

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 04:09:55 AM
India, UK to sign over 1-billion-pound biz deals during Theresa May visit

नई दिल्ली। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की तीन दिवसीय यात्रा के दौरान भारत व ब्रिटेन एक अरब पौंड 8300 करोड़ रुपए से अधिक के कारोबारी सौदे करेंगे।

प्रधानमंत्री के रूप में थेरेसा यूरोप से बाहर अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर कल से भारत में हैं।

प्रधानमंत्री नरें मोदी के साथ अपनी बातचीत को ‘अच्छी व रचनात्मक’ बताते हुए थेरेसा ने कहा कि नेता के रूप में वे दोनों -अपने नागरिकों की आजीविका में सुधार, रोजगार सृजन, कौशल विकास, बुनियादी ढांचे में निवेश तथा भावी की प्रौद्योगिकियों के समर्थन- की दिशा में काम कर रहे हैं।’

मोदी की स्मार्ट शहर परियोजना की बात करते हुए थेरेसा ने कहा कि उन्होंने एक नई भागीदारी पर सहमति जताई है जिससे सरकारें, निवेशक व विशेषज्ञ एक साथ आकर शहरी विकास आदि के लिए मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में ब्रिटेन की कंपनियों को पास साल में दो अरब पौंड का कारोबार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन गतिमान राज्यउ मध्य प्रदेश तथा ऐतिहासिक शहर वाराणसी पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

थेरेसा ने भारत में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पूंजी जुटाने में सहयोग का जिक्र करते हुए कहा कि लंदन में पहला मसाला बांड जुलाई में पेश किया गया और उसके बाद से 90 करोड़ पौंड मूल्य के बांड रपया जारी किए जा चुके हैं। अगले तीन महीनों में 60 करोड़ रुपए मूल्य के चार और बांड जारी किए जाने की संभावना है। उन्होंने कहा,‘ यह भारत की विकास गाथा में भरोसे का प्रतीक है। यह भरोसा दुनिया के प्रमुख वित्तीय कें लंदन ने दिखाया है।’

उन्होंने कहा,‘हमारे दोनों देशों के लिए वाणिज्यिक अवसरों के विस्तार की व्यापक संभावना हैं इसी यात्रा के दौरान एक अरब पौंड से अधिक मूल्य के कारोबारी सौदे किए जाएंगे।’

थेरेसा ने कहा कि भारत व ब्रिटेन दोनों ही मुक्त व्यापार के प्रखर समर्थक हैं जो बड़े निर्यातक देश बनना चाहते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.