फेम के तहत ई वाहनों को प्रोत्साहन 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगा

Samachar Jagat | Sunday, 19 Mar 2017 04:38:22 PM
Incentives to e-vehicles under FEMA will continue even after March 31

चेन्नई। केंद्र सरकार का कहना है कि इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों के प्रोत्साहन की प्रायोगिक योजना 31 मार्च के बाद भी जारी रहेगी क्योंकि फेम इंडिया के तहत स्वच्छ उर्जा चालित वाहनों को सब्सिडी देने के लिए औपचारिकताओं को अभी अंतिम रूप दिया जाना है।

भारी उद्योग विभाग में सचिव गिरीश शंकर ने कहा, ‘नई योजना नहीं आ रही है। हम पुरानी योजना को ही कुछ महीने के लिए बढ़ा रहे हैं। प्रायोगिक परियोजना कुछ और महीने जारी रहेगी जब तक हम हमारी नयी नीति को अंतिम रूप नहीं दे देते।’

उन्होंने कहा, ‘हमने फंडिंग रूपरेखा के बारे में फैसला नहीं किया है लेकिन प्रत्येक भागीदार ने सहमति जताई है कि हमें सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में जाना चाहिए जहां वाहनों का इस्तेमाल उंचा है। ऐसे में (प्रदूषण को कम करने के लिए) असर अधिक है।’

सरकार ने फेम इंडिया योजना पिछले साल शुरू की थी। इसके तहत पर्यावरण अनुकूल वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इलेक्ट्रिक व हाइब्रिड वाहनों हेतु बाइक पर 29,000 रपये तक व कारों पर 1.38 लाख रपये तक प्रोत्साहन की पेशकश कर रही हैं।

यह योजना प्रायोगिक स्तर पर है जबकि देश भर में इसका कार्यान्वयन एक अप्रैल से किया जाना है। फेम इंडिया राष्ट्रीय बिजली मोबिलिटी मिशन योजना का हिस्सा है।               भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.