आईएमजीसी को सस्ते मकान खंड से बड़ी उम्मीद

Samachar Jagat | Friday, 10 Mar 2017 04:26:17 AM
IMGC expects bigger than cheap house segment

मुंबई। सस्ते आवासों के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिहाज से इंडियन मोर्गेज गारंटी कारपोरेशन (आईएमजीसी) ने मोर्गेज गांरटी से सम्बद्ध आवास रिण उत्पाद पेश किया है।

आईएमजीसी के मुख्य कार्यकारी अमिताभ मेहरा ने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत सस्ते मकानों को बल देने के हमारे प्रयासों के तहत हमने निम्न व मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मोर्गेज गारंटी सम्बद्ध आवास रिण योजना शुरू की है।’

उन्होंने कहा कि कंपनी का यह नया उत्पाद या योजना स्वरोजगार करने वालों के साथ साथ संगठित व असंगठित क्षेत्र को लक्षित है। आईएमजीसी, नेशनल हाउसिंग बैंक, एशियाई विकास बैंक, इंटरनेशनल फाइनेंस कारपोरेशन व अमेरिकी फर्म जेनवर्थ फाइनेंशियल का संयुक्त उद्यम है।

मेहरा ने कहा कि आईएमजीसी पीएमएवाई योजना के तहत बैंकों व आवास वित्तपोष्ण कंपनियों को इस नयी योजना की पेशकश कर रहा है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.