बैंक धोखाधड़ी सूची : 'आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, स्टैनचार्ट शीर्ष पर'

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Mar 2017 07:10:30 AM
ICICI Bank, SBI, StanChart top bank frauds list says RBI

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर के दौरान बैंक धोखाधड़ी की सूची में आईसीआईसीआई बैंक शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई रहा। रिजर्व बैंक की ओर जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली है।

वित्त वर्ष के पहले नौ माह में आईसीआईसीआई बैंक में एक लाख रुपए या अधिक की धोखाधड़ी के 455 मामले सामने आई। वहीं एसबीआई में 429, स्टैंडर्ड चार्टर्ड में 244 और एचडीएफसी बैंक में 237 मामले सामने आए।

इस दौरान एक्सिस बैंक में 189, बैंक ऑफ बड़ौदा में 176 और सिटीबैंक में 150 धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

मूल्य के हिसाब से सबसे अधिक 2,236.81 करोड़ रुपए के मामले एसबीआई ने दर्ज किए। पंजाब नेशनल बैंक पीएनबी में 2,250.34 करोड़ रुपए तथा एक्सिस बैंक में 1,998.49 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

रिजर्व बैंक ने वित्त मंत्रालय को जो आंकड़ा उपलब्ध कराया है उसके मुताबिक धोखाधड़ी के मामलों में बैंक कर्मी भी शामिल रहे हैं।

एसबीआई के 64 कर्मचारी धोखाधड़ी में शामिल रहे हैं, जबकि एचडीएफसी बैंक के 49 और एक्सिस बैंक के 35 कर्मचारी इसमें शामिल रहे हैं। अप्रैल-दिसंबर में विभिन्न सरकारी और निजी बैंकों के 450 कर्मचारी धोखाधड़ी में शामिल पाए गए। इस दौरान 17,750.27 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के 3,870 मामले सामने आए। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.