जल्द दौड़ेगी हमसफर एक्सप्रेस, किराया होगा ज्यादा

Samachar Jagat | Saturday, 10 Dec 2016 12:22:37 PM
humsafar express

नई दिल्ली।  रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि हमसफर एक्सप्रेस को जल्द ही शुरू किया जाएगा। पूरी तरह से थर्ड एसी के डिब्बों वाली इस रेलगाड़ी में कई और सुविधाएं होंगी लेकिन इनका किराया आम ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा। 

रेलमंत्री ने हमसफर कोचों का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘हमसफर रेलगाडिय़ों के किराया ढांचे की घोषणा जल्द ही जाएगी लेकिन यह आम रेल गाडिय़ों के मुकाबले थोड़ा अधिक होगा।’ इन ट्रेनों में कॉफी, चाय या सूप की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी। इसके अलावा रेफ्रिजरेटेड और गर्म पैंट्री कार होगी और खादी की चादर एवं कचरापेटी जैसी अन्य सुविधाएं होंगी। हमसफर एक्सप्रेस के पहले 22 कोचों को वृद्धिपरक किराया प्रणाली के तहत शुरू किया जाएगा।  

प्रभु ने कहा कि रेल बजट में हमने 4 प्रकार की रेलगाडिय़ों की घोषणा की थी। हमसफर यहां है, तेजस जल्दी पेश की जाएगी। अंत्योदय तैयार है और उदय भी तैयार हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पहली हमसफर एक्सपे्रस गोरखपुर से चलाई जाएगी। हमसफर के एक कोचकी लागत 2.6 करोड़ रुपए है। इन कोचों में सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस आधारित यात्री जानकारी प्रणाली, आग और धुंआ पकडऩे का यंत्र, मोबाइल एवं लैपटाप चार्जिंग इत्यादि सुविधाएं होंगी।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.