होंडा में आग लगने के बाद एक दिन के लिये काम रूका

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2017 01:04:32 AM
Honda stopped work after one day after fire

नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया के ग्रेटर नोएडा स्थित कारखाने में आग लगने से उत्पादन पिछले सप्ताह एक दिन के लिये निलंबित रहा। 

होंडा कार्स इंडिया लि. एचसीआईएल के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि आग 18 मई को जनरेट इकाई में लगी। इसे एक-दो घंटे के भीतर ही काबू पा लिया गया।’’ बयान के मुताबिक आग से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।

एचसीआईएल ने कहा, ‘‘बिजली तथा पानी की आपूर्ति अस्थायी तौर पर बाधित होने से इकाई में कामकाज 18 मई को निलंबित रहा।’’ कामकाज अगले दिन सुचारू हुआ। संयंत्र की स्थापित क्षमता 1.2 लाख इकाई सालाना है। कंपनी यहां ब्रियो, अमेज और सीआर-वी जैसे मॉडल तैयार करती है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.