मार्च तिमाही में HDFC ने कमाया 3,990 करोड़ रुपए का मुनाफा 

Samachar Jagat | Friday, 21 Apr 2017 05:45:37 PM
HDFC earns profit of Rs 3990 crore in Q1

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की मार्च तिमाही में 18.2 प्रतिशत बढ़कर 3,990 करोड़ रुपए रहा। देश का निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2015-16 की मार्च तिमाही में 3,374 करोड़ रुपए था।

एचडीएफसी बैंक ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि फंसे कर्ज के एवज में प्रावधान आलोच्य तिमाही में तेजी से बढ़कर 1,261 करोड़ रुपए पहुंच गया जो 2015-16 की जनवरी-मार्च तिमाही में 662 करोड़ रुपए था।

चौथी तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 21,560 करोड़ रुपए हो गई जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में 18,862 करोड़ रुपए थी। 

पूरे वित्त वर्ष 2016-17 में एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 18.3 प्रतिशत बढ़कर 14,549 करोड़ रुपए रहा। 

बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति एनपीए 2016-17 की मार्च तिमाही में बढ़कर कुल अग्रिम का 1.05 प्रतिशत हो गई जो 2015-16 की इसी तिमाही में 0.94 प्रतिशत थी। 


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.