HCL टेक्नोलॉजीज का तीसरी तिमाही मुनाफा 7.8 फीसदी बढ़कर 2,070 करोड़ रूपये

Samachar Jagat | Tuesday, 24 Jan 2017 12:08:45 PM
HCL Technologies' third-quarter profit rose 7.8 percent to 2,070 million rupees

नई दिल्ली। देश में साफ्टवेयर क्षेत्र की चौथी बड़ी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 7.8 प्रतिशत बढक़र 2,070 करोड़ रूपये हो गया। 

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,920 करोड़ रूपये रहा था। 

चालू वित्त वर्ष की अक्तूबर से दिसंबर अवधि में कंपनी का एकीकृत राजस्व 14.2 प्रतिशत बढक़र 11,814 करोड़ रूपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह 10,341 करोड़ रूपये रहा था। 

अलोच्य अवधि में अमेरिकी डालर के लिहाज से कंपनी का शुद्ध लाभ 5.2 प्रतिशत बढक़र 30.60 करोड़ डालर रहा जबकि राजस्व 11.4 प्रतिशत बढक़र 1.74 अरब डालर रहा। 

कंपनी ने कहा है कि वर्ष 2016-17 के दौरान उसकी कुल राजस्व वृद्धि 12 से 14 प्रतिशत के दायरे में रहेगी। यह आकलन कंपनी ने इस वर्ष के अब तक के मुद्रा विनिमय की औसत दर के आधार पर लगाया है। 31 दिसंबर 2016 की स्थिति के अनुसार डालर में यह 10 से 12 प्रतिशत की वृद्धि दिखाता है।  कंपनी ने कहा है, ‘हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2016-17 का हमारा राजस्व इस दायरे के बीच में होगा।’

एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने पिछले साल अप्रैल में 20 करोड़ डालर की शेयर अदला-बदली सौदे में जियोमेट्रिक के अधिग्रहण की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा है कि अधिग्रहण और 30 सितंबर 2016 के बाद घोषित आईपी भागीदारी से कंपनी को 0.6 से लेकर एक प्रतिशत तक की अतिरिक्त राजस्व प्राप्ति होगी।               भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.