गैरकानूनी जमा योजनाओं पर अंकुश के लिए कानून लाएगी सरकार

Samachar Jagat | Friday, 18 Nov 2016 05:00:11 AM
Govt to bring legislation to block illegal deposit schemes says CBI

नई दिल्ली। सीबीआई द्वारा 1.2 लाख करोड़ रुपए की पोंजी योजनाओं की जांच की जा रही है। सीबीआई के प्रमुख अनिल सिन्हा ने आज बताया कि सरकार गैरकानूनी जमा योजनाओं पर अंकुश के लिए जल्द संसद में एक विधेयक लाएगी।

सीबीआई तथा राज्य भ्रष्टाचार रोधक निकायों के 22वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए सिन्हा ने आज कहा कि इस सम्मेलन में विधाई तथा नियामकीय खामियों पर भी विचार किया जाएगा। इन्हीं की वजह से देशभर में पोंजी योजनाओं का व्यापक प्रसार हुआ है जिससे करोड़ो नागरिकों के साथ धोखाधड़ी हुई है।
सिन्हा ने कहा कि इन घोटालों की सीबीआई जांच से हमें मौजूदा कानूनों तथा नियमनों में कमजोरियों को समझने में मदद मिली है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.