IDBI, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी सरकार

Samachar Jagat | Wednesday, 22 Mar 2017 09:24:58 AM
government will provide capital to the IDBI Bank of Maharashtra and Dena Bank

नई दिल्ली। सरकार तरजीही आधार पर शेयरों के आवंटन के एवज में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों...आईडीबीआई बैंक, बैंक आफ महाराष्ट्र और देना बैंक में पूंजी डालेगी। 

नियामकीय मंजूरियों के बाद आईडीबीआई बैंक को सरकार से 2,500 करोड़ रुपए का वित्तपोषण मिलेगा। बैंक के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन की मंजूरी दी गई। 

पुणे के बैंक आफ महाराष्ट्र ने कहा है कि उसका निदेशक मंडल शुक्रवार को सरकार को तरजीही आधार पर शेयर आवंटन के जरिए इक्विटी पूंजी बढ़ाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

 बैंक को 16 मार्च को सरकार से 300 करोड़ रुपए की पूंजी निवेश योजना की जानकारी मिली है। देना बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा है कि बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक की शेयर पूंजी 800 करोड़ रुपए तक बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.