"सरकार एयर इंडिया को लाभदायक बनाने के लिए संभावना तलाश रही है"

Samachar Jagat | Monday, 05 Jun 2017 06:53:27 AM

जमशेदपुर। केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा है कि सरकार एयर इंडिया तथा अन्य सार्वजनिक उपक्रमों को और प्रतिस्पर्धी तथा लाभदायक बनाने के लिये उपलब्ध विकल्पों पर गौर कर रही है। 

सरकार घाटे में चल रही एयर इंडिया के लिये भविष्य की कार्य योजना पर सक्रियता से काम कर रही है और इसके संभावित निजीकरण पर अगले तीन माह में निर्णय किया जा सकता है। नागर विमानन राज्यमंत्री ने कल यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा मकसद सरकारी एयरलाइंस बदलाव लाकर इसे प्रमुख वैश्विक एयरलाइंस बनाना है और हम इस संदर्भ में यथासंभव प्रयास कर रहे हैं।’’

निजीकरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार एयर इंडिया समेत सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को मजबूत, प्रतिस्पर्धी और लाभदायक बनाने के विकल्पों का अध्ययन कर रही है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.