वैश्विक संकेतों, सतत् लिवाली से सोने में 150 रुपए की तेजी, चांदी भी मजबूत

Samachar Jagat | Friday, 30 Dec 2016 12:15:40 AM
Gold surges by Rs 150 on global cues, sustained buying

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत् लिवाली के बीच सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरवार को सोने की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 28,350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

इसी प्रकार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढऩे के कारण चांदी की कीमत भी 400 रुपए की तेजी के साथ 39,900 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा डॉलर की ताजा कमजोरी से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर बहुमूल्य धातुओं की मांग को बढ़ा दिया तथा घरेलू बाजार में आभूषण विक्रेताओं की सतत् लिवाली से मुख्यत सोने की कीमतों में तेजी आई।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.68 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,149.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। जबकि चांदी 1.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.16 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 150-150 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 28,350 रुपए 28,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। विगत दो कारोबारी सत्रों में इसमें 650 रुपए की तेजी आई है। हालांकि गिन्नी की कीमत 24,000 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुई।

सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 400 रुपए की तेजी के साथ 39,900 रुपए प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 455 रुपए की तेजी के साथ 39,770 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में सोने चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 39,900 39,865 39,700 39,605 42,348
सोना प्रति दस ग्राम 28,350 27,695 28,170 28,140 28,800


कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल, कॉपर और क्रूड पाम ऑयल के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 27,350 27,300 27,567
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 39,655 39,420 39,630
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 3,690 3,706 3,664
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 378.10 378.80 374.55
क्रूड पाम ऑयल (रुपए प्रति 10 किलो) 578.10 579.20 582.80


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.