इस हफ्ते भी फीकी रही सोने-चांदी की चमक

Samachar Jagat | Monday, 13 Mar 2017 01:53:18 PM
gold silver Week business

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट और स्थानीय स्तर पर जेवराती मांग में आई भारी कमी से गत सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के भाव लगातार दूसरे सप्ताह लुढक़ गए। स्थानीय बाजार में गत सप्ताह शनिवार को छोडक़र अन्य सभी पांच कारोबारी दिवस सोने में गिरावट रही। जेवराती मांग घटने से सोना स्टैंडर्ड 1,050 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह औद्योगिक मांग तथा सिक्का निर्माताओं के उठाव में आई भारी कमी से चांदी भी 2,120 रुपए सस्ती होकर 40,980 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

समीक्षाधीन सप्ताह में अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में काफी गिरावट दर्ज की गई। लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 33 डॉलर गिरकर सप्ताहांत पर 1,204.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 30.5 डॉलर लुढक़कर 1,204.5 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में गैर-कृषि रोजगार के आंकड़े जारी होने से पहले पीली धातु पर दबाव बना रहा। आंकड़े मजबूत रहने पर अमेरिका में फेडरल रिजर्व की अगले सप्ताह होने वाले बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ जाएगी। ब्याज दर में बढ़ोतरी तथा सोने की कीमतों का सीधा संबंध है। ब्याज दर में बढ़ोतरी होने पर निवेशक सोने में निवेश को कम तरजीह देने लगते हैं।
 
आलोच्य सप्ताह में अधिकतर दिवस दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में बढ़त रही जिसका दबाव भी पीली धातु पर रहा। घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन खत्म होने से जेवराती मांग में भारी कमी आई है जिससे सोने की कीमतें लुढक़ गई हैं। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.97 डॉलर गिरकर सप्ताहांत पर 16.99 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई।

स्थानीय बाजार में वैवाहिक मांग तथ सिक्का निर्माताओं का उठाव ढलान पर है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें गिरावट में हैं, जिससे दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार दूसरे सप्ताह फीकी पड़ गई है। गत सप्ताह बाजार खुलने पर सोमवार को सोना 350 रुपए लुढक़कर 30,000 के आंकड़े के नीचे 29,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।

मंगलवार को इसमें 200 रुपए, बुधवार को 50 रुपए और गुरुवार को फिर 250 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को वैश्विक स्तर पर पीली धातु में भारी गिरावट तथा स्थानीय मांग कमजोर रहने से सोना 400 रुपए लुढक़कर 29,000 रुपए से भी नीचे दो माह के निचले स्तर 28,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 525 रुपए टूटकर लगभग दो माह के निचले स्तर 40,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

समीक्षाधीन सप्ताह में आखिरी दिन शनिवार को सोना पांच दिनों के बाद चमका। पांच दिन की गिरावट से उबरकर सोना सप्ताहांत पर 200 रुपए चमककर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया लेकिन इसमें फिर भी 1,050 रुपए प्रति दस ग्राम की साप्ताहिक गिरावट रही।

सोना बिटुर भी 1,050 रुपए की साप्ताहिक गिरावट के साथ 28,900 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 200 रुपए लुढक़कर 24,300 रुपए पर आ गई। चांदी बाजार खुलने पर सोमवार को 300 रुपए की गिरावट के साथ 42,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

मंगलवार को यह 300 रुपए और बुधवार को 400 रुपए प्रति किलोग्राम सस्ती हो गई। गुरुवार को यह 600 रुपए का गोता लगाती हुई छह सप्ताह के निचले स्तर 41,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  शुक्रवार को यह 525 रुपए टूटकर लगभग दो माह के निचले स्तर 40,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।

 शनिवार को कारोबार के आखिरी दिन इसकी कीमतों में पांच रुपए की मामूली बढ़त दर्ज की गई और यह सप्ताहांत पर 40,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। सिक्का लिवाली तथा बिकवाली के भाव में गत सप्ताह काफी उठापटक रही। सोमवार को इनके भाव 1000 रुपए, बुधवार को भी 1000 रुपए और गुरुवार को 2000 रुपए लुढक़कर क्रमश: 70,000 और 71,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर आ गए।

शुक्रवार को इनमें 1000 -1000 रुपए की तेजी आई और शनिवार को भी इनकी कीमतें दोबारा 1000-1000 रुपए चढक़र क्रमश: 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहीं। कारोबारियों का कहना है कि सर्राफा बाजार में वैवाहिक मांग सुस्त है और सोने की कीमतों पर वैश्विक दबाव भी बना हुआ है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.