छिटपुट मांग से सोना, चांदी में स्थिरता

Samachar Jagat | Saturday, 15 Apr 2017 11:59:39 PM
Gold, silver stability from sporadic demand

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की छिटपुट मांग से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में सोना 29,950 रपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। 
चांदी की कीमत भी 43,000 रपये प्रति किग्रा पर स्थिर बनी रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में शादी विवाह के इस मौसम में मांग सुस्त बनी हुई है जिससे सोने के साथ साथ चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी रही। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमत क्रमश 29,950 रपये और 29,800 रपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिरता का रख लिए रही। विगत चार दिनों  में सोने में 660 रपये की तेजी आई है।

गिन्नी की कीमत भी 24,500 रपये प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही। चांदी तैयार और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत भी क्रमश 43,000 रपये प्रति किग्रा और 42,570 रपये प्रति किग्रा के पूर्वस्तर पर ही रही। चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रपये और बिकवाल 73,000 रपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर ही रहे। -(एजेंसी) 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.