..सोना चांदी की चमक बढ़ी

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 11:34:41 AM
Gold silver shine rose

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर वैवाहिक लिवाली के बल पर सोना 300 रुपये चमक कर बीते सप्ताह 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी भी 200 रुपए चढक़र 40,470 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गई। समीक्षाधीन अवधि में वैश्विक स्तर पर उतार चढ़ाव का रूख रहा। सोमवार को सोना हाजिर जहां 1267.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा वहीं सप्ताहांत पर अमेरिका के रोजगार के कमजोर आंकडों के कारण हुई लिवाली के बल पर 9.96 डॉलर चढक़र 1277.86 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

इसी तरह से अमेरिका सोना वायदा सप्ताह की शुरूआत में 1266.50 डॉलर प्रति औंस पर था जो शुक्रवार को 13.70 डॉलर चढक़र 1280.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी में भी तेजी देखी गई और सप्ताहांत पर 17.54 डॉलर प्रति औंस बोली गई। आम्रपाली आद्या ट्रेडिंग एंड इंवेस्टमेंट््स के निदेशक एवं शोध प्रमुख अबनिश कुमार सुधांशु ने कहा कि अमेरिका के रोजगार के आंकड़े कमजोर रहे हैं। इसके कारण निवेशकों से पीली धातु का रूख किया जिससे इसमें तेजी देखी गई।

उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह कीमती धातुओं में लगभग स्थिरता रहने का अनुमान क्योंकि जिस स्तर पर अभी सोना है उससे अधिक के स्तर पर पहुंचने का कोई ठोस कारण नहीं दिख रहा है। वैश्विक स्तर पर हुए उतार चढ़ाव के साथ ही घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण सोने के भाव में तेजी रही और सोना स्टैंडर्ड 300 रुपए चमक कर 29,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी 300 रुपए बढक़र 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया लेकिन गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 2,400 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्तर पर टिकी रही। 

चांदी में बीते सप्ताह भारी उतार चढ़ाव देखा गया। पूरे सप्ताह 40 हजार रुपए प्रति किलो से ऊपर रही चांदी हाजिर शुक्रवार को भारी गिरावट लेकर 39,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई लेकिन शनिवार को फिर से यह 1,170 रुपए की बढ़त हासिल कर 40,470 रुपए पर पहुंच गई। इस तरह से इसमें 200 रुपए की साप्ताहिक तेजी रही। चांदी वायदा 185 रुपए की बढ़त लेकर 40,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। 

चांदी में हुई लिवाली के बल पर सिक्का लिवाली और बिकवाली एक एक हजार रुपए की बढ़त लेकर 72 हजार और 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर रहा। सुधांशु ने कहा कि घरेलू स्तर पर वैवाहिक सीजन के कारण घरेलू स्तर पर कुछ मांग है लेकिन वैश्विक कारकों से सोना और चांदी में तेजी देखी गई है। अगले सप्ताह सोना 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम से ऊपर ही रहेगा। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.