सोना 25 रूपए चमका, चांदी 30 रूपए उतरी

Samachar Jagat | Thursday, 02 Mar 2017 12:44:44 PM
gold silver

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातुओं में जारी उतार-चढ़ाव के बीच आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 25 रूपए चढक़र 30150 रूपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और चांदी 30 रूपए फिसल कर 43850 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर पिछले सत्र में कीमती धातुओं में जबरदस्त देखी गई थी लेकिन आज इसमें उतार रहा।

अमेरिका सहित दुनिया के कई प्रमुख देशों के आर्थिक आकंड़ों के आने का इंतजार कर रहे निवेशकों के सतर्कता बरतने से बाजार पर आज दबाव दिखा और कीमती धातुओं में गिरावट रही। 

इस दौरान लंदन में सोना 1250.75 डॉलर प्रति औंस बोला गया जबकि पिछले दिवस यह 1256.85 डॉलर प्रति औंस रहा था। अमेरिका में सोना वायदा 1252.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि पिछले सत्र में यह 1256.8 डॉलर प्रति औंस रहा था।

इसी तरह से चांदी 18.25 डॉलर प्रति औंस रही जबकि पिछले दिवस लंदन में यह 18.35 डॉलर प्रति औंस बोली गई थी। स्थानीय स्तर पर भी मांग सुस्त रही लेकिन पिछले दिवस वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं के साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का असर दिखा।

इस वजह से मांग सुस्त रहने के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड 25 रूपए चढक़र 30150 रूपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतना ही चढ़ा और यह 30000 रूपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान गिन्नी 24500 रूपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। 

पीली धातु में जहां मामूली तेजी दर्ज की गई वहीं सफेद धातु में नरमी रही। चांदी हाजिर 30 रूपए टूटकर 43850 रूपए प्रति किलोग्राम पर रही जबकि चांदी वायदा 43260 रूपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि सिक्का लिवाली और बिकवाली में टिकाव रहा। 

कारोबारियों के अनुसार मांग सुस्त होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रहे उठापटक का असर घरेलू बाजार पर भी दिख रहा है। सोना के 30 हजार रूपए प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंचने से ग्राहक बाजार से दूरी बनाए हुए हैं। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.