पांच दिन की गिरावट के बाद आज चमका सोना

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 04:42:51 PM
Gold shines today after five days of fall

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं की ओर से माँग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में पाँच दिन की गिरावट खोता हुआ सोना आज 200 रुपए चढ़कर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। पिछले पाँच दिन में सोना 1,250 रुपए और चाँदी 1,600 रुपए टूटी थी। सप्ताहांत पर शनिवार को चाँदी पाँच रुपए की मामूली बढ़त के साथ 40,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई।

विदेशी बाजारों में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में लुढ़कने के बाद अमेरिका में रोजगार के आँकड़े उम्मीद के अनुरूप नहीं आने से सोना वापसी करता हुआ अंततः लगभग स्थिर बंद हुआ जिससे स्थानीय बाजार में पीली धातु मजबूत हुई। स्थानीय बाजार में जेवराती मांग बढ़ने से सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चमककर 29,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी की तेजी के साथ 28,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,300 रुपए पर टिकी रही।

चाँदी का कारोबार सुस्त रहने से इसमें लगभग स्थिरता रही। चाँदी हाजिर पाँच रुपए की मामूली बढ़त में 40,980 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वहीं, भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में गिरावट की आशंका से चाँदी वायदा 250 रुपए लुढ़ककर 40,530 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। वैवाहिक मौसम में सिक्कों की माँग आने से सिक्का लिवाली और बिकवाली लगातार दूसरे दिन एक-एक हजार रुपए चमकते हुए क्रमशः 72 हजार तथा 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुँच गए।

कारोबारियों ने बताया कि वैवाहिक मौसम में जेवराती माँग आने से सोना चढ़ा है। साथ ही उपहार के लिए सिक्कों की खरीद बढ़ने से उनमें भी तेजी देखी गई। उन्होंने बताया कि होली के अवसर पर सोमवार को बाजार बंद रहेगा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में) इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड (प्रति दस ग्राम)-----------29,050
सोना बिटुर(प्रति दस ग्राम)-------------28,900
चांदी हाजिर (प्रति किलोग्राम)---------- 40,980
चांदी वायदा (प्रति किलोग्राम)---------- 40,530
सिक्का लिवाली (प्रति सैकड़ा)----------72,000
सिक्का बिकवाली (प्रति सैकड़ा)---------73,000
गिन्नी (प्रति आठ ग्राम)--------------- 24,300



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.