सोना 150 रुपये और चढ़ा, चांदी 200 रुपये मजबूत

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 05:34:19 AM
Gold recovers 150 rupees, silver recovers 200 rupees

नई दिल्ली। सोने में लगातार दूसरे दिन चमक कायम रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपये मजबूत होकर 29,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर बहुमूल्य धातुओं में तेजी के रख के बीच यहां भी इनके दाम बढ़े। 

चांदी भी 200 रुपये चढक़र 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठान बढऩे से चांदी में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर सोना सिंगापुर में 0.46 प्रतिशत चढक़र 1,234.40 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। 

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्ध 150-150 रुपये के लाभ से क्रमश 29,150 रुपये तथा 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को यह 50 रुपये चढ़ा था। गिन्नी के भाव हालांकि 100 रुपये टूटकर 24,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर आ गए। 

सोने की तरह ही चांदी भी 200 रुपये की बढ़त के साथ 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव हालांकि 710 रुपये टूटकर 40,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए।  चांदी सिक्का लिवाल 70,000 रुपये प्रति सैंकड़ा तथा बिकवाल 71,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर कायम रहा। 

देश के चार महानगरों के सर्राफा बाजार में आज सोने, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे । 
दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई 
चांदी र.प्रतिकिलो 41200 41380 41200 43900 
सोना र.प्रतिदसग्राम 29150 28530 29020 27500 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.