वैश्विक संकेतों से सोना, चांदी में तेजी

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Feb 2017 11:58:24 PM
Gold rebounds by Rs 250 on global cues, jewellers' buying

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 250 रुपए उछलकर 29,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

चांदी भी औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढऩे से 50 रुपए बढक़र 43,200 रुपए प्रति किलो हो गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार मजबूत वैश्विक रुख तथा घरेलू बाजार में शादी विवाह की मांग को देखते हुए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढऩे से सोना, चांदी में तेजी का रुख रहा।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोमवार के कारोबार में सोने का भाव 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,237 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 0.42 प्रतिशत बढक़र 18.02 डॉलर प्रति औंस हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का भाव प्रत्येक 250 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,950 रुपए और 29,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोमवार को इसमें 180 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव पूर्वस्तर 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर रहा।

सोने की ही तरह चांदी तैयार का भाव 50 रुपए बढक़र 43,200 रुपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 55 रुपए चढक़र 42,725 रुपए प्रति किलो हो गई। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल 73,000 बिकवाल 74,000 रुपए प्रति सैंकडा पर पूर्ववत बोला गया।

देश के चार महानगरों व जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुंबई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 43,200 42,900 42,800 43,085 46,135
सोना प्रति दस ग्राम 29,950 29,195 29,700 29,670 30,040


कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल, कॉपर और क्रूड पाम ऑयल के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 29,202 29,303 29,299
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 42,810 42,900 42,815
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 3,626 3,623 3,670
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 404.70 405.05 405.25
क्रूड पाम ऑयल (रुपए प्रति 10 किलो) 555.00 555.50 548.50


 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.