वैश्विक संकेतों से सोना सुधरा

Samachar Jagat | Tuesday, 24 Jan 2017 12:16:25 AM
Gold prices rebound on global cues

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के चलते घरेलू हाजिर बाजार में सोमवार को सोने के भाव 140 रुपए की तेजी के साथ 29,715 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।

इसी तरह औद्योगिक इकाइयों व सिक्का निर्माताओं का उठान बढऩे से चांदी के भाव 100 रुपए चढक़र 41800 रुपए प्रति किलो तक जा पहुंचे। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि विदेशी बाजारों में डॉलर कमजोर होने से सोने की मांग बढ़ी जिसका असर स्थानीय बाजार धारणा पर देखने को मिला।

सिंगापुर में सोन के भाव 0.50 प्रतिशत चढक़र 1215.84 डॉलर प्रति औंस व चांदी के भाव 0.12 प्रतिशत चढक़र 17.08 डॉलर प्रति औंस रहे। इसके साथ ही मौजूदा शादी विवाह सीजन की मांग के कारण स्थानीय जौहरियों की बढ़ी लिवाली ने भी तेजी को बल दिया।

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 99.9 व 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 140 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 29,715 रुपए व 29,565 रुपए प्रति दस ग्राम रहे।
बीते दो सत्रों में सोना 125 रुपए टूटा था। गिन्नी के भाव 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम के पूर्व स्तर पर बने रहे।

चांदी तैयार के भाव 100 रुपए की तेजी के साथ 41,800 रुपए व चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 230 रुपए चढक़र 41,655 रुपए प्रति किलो बंद हुए। चांदी सिक्का के भाव 72,000 तथा 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित बंद हुए।

देश के चार महानगरों व जयपुर के सर्राफा बाजार में सोना, चांदी के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  दिल्ली मुम्बई कोलकाता चेन्नई जयपुर
चांदी प्रति किलोग्राम 41,800 41,950 बंद 41,860 44,795
सोना प्रति दस ग्राम 29,715 29,285 बंद 29,700 30,080

 

कमोडिटी मार्केट में सोना, चांदी, क्रूड ऑयल, कॉपर और क्रूड पाम ऑयल के बंद भाव इस प्रकार रहे...

  ओपन पिछला बंद बंद
सोना (रुपए प्रति 10 ग्राम) 28,650 28,625 28,793
चांदी (रुपए प्रति किलोग्राम) 41,241 41,425 41,660
क्रूड ऑयल (रुपए प्रति बैरल) 3,625 3,638 3,625 3,626
कॉपर (रुपए प्रति किलोग्राम) 397.70 395.10 398.25
क्रूड पाम ऑयल (रुपए प्रति 10 किलो) 587.00 588.55 592.00



 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.