फेड के बयान से सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 03:47:49 PM
Gold futures gold and silver at one week level

नई दिल्ली। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में धीरे-धीरे वृद्धि करने वाले बयान से गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में भी दोनों कीमती धातु एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। गत दो कारोबारी दिवसों की गिरावट से उबरते हुए स्थानीय बाजार में सोना 450 रुपए की छलांग लगाकर 29,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी 1,050 रुपए चमककर 41,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

फेडरल रिजर्व ने बुधवार को समाप्त 2 दिवसीय बैठक के बाद ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की। आमतौर पर ब्याज दरें बढऩे से पीली धातु पर दबाव बढ़ता है, लेकिन फेड के इस साल तथा अगले साल कुल तीन-तीन बार दरों में वृद्धि की संभावना बरकरार रखने से सर्राफा बाजार में  निवेशकों का उत्साह लौट आया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि फेड दरों में बढ़ोतरी की रफ्तार तेज हो सकती है। साथ ही मार्च की बैठक से पहले आर्थिक संकेतकों में मजबूती की वजह से सोना पहले ही काफी लुढक़ चुका था। फेड के बयान के बाद इसमें दुबारा तेजी लौट आई।

लंदन में सोना हाजिर चार डॉलर चढक़र 1,224.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,226.21 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंच गया था। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा करीब दो प्रतिशत यानी 23.1 डॉलर चढक़र 1,223.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.12 डॉलर की तेजी के साथ 17.3 डॉलर प्रति औंस बोली गई।



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.