सोना फिर से 30,000 रुपए के पार

Samachar Jagat | Saturday, 04 Mar 2017 10:01:28 PM
Gold crosses Rs 30,000 again

नई दिल्ली। सोने के भाव में शनिवार को उछाल आया और यह 375 रुपए चढक़र फिर से 30,000 रुपए से ऊपर 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह मजबूत वैश्विक प्रवृत्ति और स्थानीय जौहरियों की लिवाली को प्रतिबिंबित करता है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की उठान बढऩे से चांदी भी 400 रुपए की तेजी के  साथ 43,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

कारोबारियों के मुताबिक डालर में कमजोर रूख की वजह से वैश्विक बाजारों में अच्छी प्रवृत्ति के अलावा शादी-विवाह की वजह से स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं द्वारा घरेलू हाजिर बाजार में मांग बढऩे से धारणा प्रभावित हुई। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,234.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 1.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.95 डालर प्रति औंस पर रही।

दिल्ली बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 375-375 रुपए मजबूत होकर क्रमश 30,100 और 29,950 रपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मूल्यवान धातु के भाव में कल 275 रुपए की गिरावट आई थी।

हालांकि गिन्नी 24,500 रुपए आठ ग्राम प्रति नग पर स्थिर रही।सोने के साथ चांदी 400 रुपए उछाल के साथ 43,100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी 5 रुपए बढक़र 42,165 रुपए किलो रही। चांदी के सिक्के का भाव 1,000 रुपए बढक़र लिवाल 74,000 रुपए सैकड़ा और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.