जियो ने एएससीआई से कहा, एयरटेल का सबसे तेज नेटवर्क का दावा गुमराह करने वाला

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 05:47:58 AM
Geo said to ASCI, Airtel's fastest network claims misleading

नई दिल्ली। दूरसंचार ऑपरेटर रिलायंस जियो ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद एएससीआई से शिकायत कर भारती एयरटेल के ‘आधिकारिक तौर पर सबसे तेज नेटवर्क’ के दावे को गुमराह करने वाला बताया है। जियो ने आरोप लगाया है कि ब्रॉडबैंड गत परीक्षध् आेकला के साथ साठगांठ में यह दावा गलत मंशा से किया गया है। 

जियो ने अपनी शिकायत में कहा है कि एयरटेल का खुद को सबसे तेज नेटवर्क बताने का दावा गलत, गुमराह करने वाला है। यह दावा गलत मंशा से आेकला, एलएलसी के साथ साठगांठ में किया गया है। इस बारे में संपर्क करने पर एयरटेल के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को ब्रॉडबैंड परीक्षण में वैश्विक रूप से अग्रणी आेकला ने सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क का दर्जा दिया है। 

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली कंपनी ने कहा कि स्पीडटेस्ट एप्लिकेशन की मालिक कंपनी आेकला इस तरह की रेटिंग देने के लिए पैसा लेती है। कंपनी ने उसी तिमाही के लिए उससे भी संपर्क किया था।  -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.