जीडीपी में आएगी गिरावट : एचएसबीसी

Samachar Jagat | Monday, 21 Nov 2016 02:37:06 PM
 GDP will fall: HSBC

नई दिल्ली। वैश्विक वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी की एक रपट में कहा गया है कि नोटबंदी के बाद अगले 12 महीने में भारत की आर्थिक वृद्धि दर में एक प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती और दीर्घकालिक फायदे भी बाद के सुधारात्मक कदमों पर निर्भर करते हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल नोटबंदी का मिला जुला असर देखने को मिलेगा जिसमें कुछ फायदे तो कुछ नुकसान शामिल हैं। भारत सरकार ने 500 व 1000 रुपए के मौजूदा नोटों का परिचालन 8 नवंबर से बंद कर दिया है जिससे बाजार में नोटों की कमी देखने को मिल रही है। 

एचएसबीसी ने अनुसंधान पत्र में कहा है कि मुद्रा आपूर्ति में संकुचन के कारण आर्थिक वृद्धि दर 0.7-1.0 प्रतिशत घट सकती है।


और सबसे अधिक असर तात्कालिक दो तिमाहियों में नजर आएगा।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.