गडकरी एनएचएआई की शक्तियां बढ़ाये जाने के पक्ष में, परियोजनाओं में देरी से अप्रसन्न

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Mar 2017 04:24:01 AM
Gadkari disagrees with the delay in projects, in favor of NHAI

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सडक़ परियोजनाओं में तेजी लाने के लिये भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के पास और अधिक शक्तियां होनी चाहिए। मंत्री ने प्राधिकरण के कुल मिलाकर कामकाज को लेकर अप्रसन्नता जतायी। गडकरी ने कहा कि एनएचएआई की शक्तियां बढ़ाने के लिये एक प्रस्ताव पहले ही मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल के पास भेजा गया है।

सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें एनएचएआई के मामले में तेजी से कदम बढ़ाने की जरूरत है। मैं उनके लक्ष्यों से खुश नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में परियोजनाओं में तेजी लाने का फैसला किया गया है। गडकरी ने कहा, ‘‘हमें एनएचएआई तथा बोर्ड की शक्तियों को मजबूत करना है....हमारा प्रस्ताव लंबित है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि मंत्रिमंडल एनएचएआई की शक्तियों को बढ़ाएगा।’’

लोक निर्माण विभाग की भी स्थिति एनएचएआई से बेहतर होने की बात करते हुए मंत्री ने कहा, ‘‘....मैं उम्मीद कर रहा हूं कि कम-से-कम 10,000 करोड़ रपये मूल्य का सडक़ निर्माण एनएचएआई से हो।’’ उन्होंने आगे कहा कि परियोजना में देरी का कारण ‘सिस्टम’ है क्योंकि कई समितियां हैं जो निर्णय लेती हैं और अंतत इससे परियोजनाएं प्रभावित होती हैं।

सरकार ने एक दिन में 40 किलोमीटर सडक़ निर्माण का लक्ष्य रखा है। एनएचएआई की शक्तियों को बढ़ाये जाने से राजमार्ग परियोजनाओं की मंजूरी में तेजी आएगी। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.