वाहन ईंधन के रूप में एलएनजी के इस्तेमाल को मंजूरी : गडकरी

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 07:50:49 AM
Gadkari approves use of LNG as vehicle fuel: Gadkari

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि सडक़ परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) का इस्तेमाल वाहन ईंधन के रूप में करने को मंजूरी दे दी है तथा जल्द ही देश भर में गैस पंप स्थापित होंगे।

सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी ने यहां संवाददाताओं से कहा,‘ हमने वाहन ईंधन के रूप में एलएनजी को मंजूरी दी है। अब पेट्रोलियम सहित विभिन्न मंत्रालय मानक परिभाषित करेंगे।’ इस बारे में पेट्रोनेट एलएनजी के साथ समझौता किया गया है। 

मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही देश भर में पेट्रोल पंपों की तर्ज पर एलएनजी पंप स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एलएनजी सस्ता व भविष्य का ईंधन है और सरकार इसके इस्तेमाल को बढावा दे रही है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.