फोर्ड इंडिया की बिक्री में आठ फीसदी इजाफा

Samachar Jagat | Thursday, 03 Nov 2016 04:39:27 AM
Ford India: Ford India sales up 8 percent in October

नई दिल्ली। घरेलू बाजार में हुई थोक बिक्री तथा निर्यात को मिलाकर वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया की कुल बिक्री इस साल अक्टूबर में 7.94 प्रतिशत बढक़र 22,043 इकाई पर पहुँच गई है। पिछले साल आलोच्य माह के दौरान उसने कुल 20,420 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने जारी बयान में बताया कि आलोच्य महीने के दौरान उसकी घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गई लेकिन निर्यात पहले की अपेक्षा बढा है।

कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के समान माह में 10,008 रही थी , जो आलोच्य माह में 24.98 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,508 रह गई है। हालांकि इस दौरान उसका निर्यात 10,412 से बढक़र 14,535 इकाई पर पहुंच गया है।

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, अच्छे मानसून, सातवें वेतन आयोग और कम महंगाई के कारण भारतीय वाहन उद्योग को अक्टूबर में मदद मिली है। त्योहारी मौसम की भी उत्साहवर्धक शुरुआत हुई है। हम आने वाले समय में फोर्ड से और उपभोक्ताओं के जुडऩे की उम्मीद करते हैं।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.