FM नीलामी: 66 चैनलों के लिए 200 करोड़ रुपये की बोली, 200 के लिये कोई खरीदार नहीं

Samachar Jagat | Tuesday, 28 Feb 2017 07:25:49 AM
fm-auctions-66-channels-fetch-rs-200-crore-200-remain-unsold

नई दिल्ली। एफएम चैनल की तीसरे चरण की नीलामी के दूसरे दौर में 48 शहरों में 66 रेडियो चैनल अस्थायी रूप से 200 करोड़ रूपये से अधिक में बिके। हालांकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इस नीलामी में 200 चैनलों के लिये कोई बोलीदाता आगे नहीं आया।

एफएम रेडियो चरण तीन के दूसरे दौर की नीलामी के परिणाम की आज घोषणा की गयी। इसके तहत हैदराबाद में एफएम रेडियो चैनल के लिये सर्वाधिक 23.4 करोड़ रूपये की बोली मिली। इसके लिये बोली सन ग्रुप की कंपनी काल रेडियो ने लगायी।

देहरादून में एफएम रेडियो स्लाट के लिये करीब 15.61 करोड़ रूपये की बोली आयी जो दूसरी सर्वाधिक उंची बोली है। साउथ एशिया एफएम लि. ने यह बोली लगायी जो कलानिधि मारन की अगुवाई वाले सन ग्रुप से जुड़ा है।

हालांकि, सभी एफएम चैनल फ्रीक्वेंसी के लिये बोली उत्साहजनक नहीं रही। जम्मू कश्मीर के लेह, बदेरवाह, पूंछ, कठुआ और करगिल जैसे शहरों में 13 एफएम की पेशकश की गयी थी। इनके लिये मात्र 5-5 लाख रूपये की बोली आयी। एफएम चरण तीन के दूसरे बैच में 92 शहरों में 266 चैनलों की नीलामी होनी थी।                 भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.