फ्लिपकार्ट इस साल 20-30 प्रतिशत ज्यादा लोगों को नौकरियां देगी

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 04:30:01 AM
Flipkart 20-30 percent this year, more people will jobs

नई दिल्ली। ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट पिछले साल के मुकाबले 2017 में 20-30 प्रतिशत ज्यादा नौकरियां देगी।

हालांकि उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी स्नैपडील ने अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पत्र दे दिए हैं। भारतीय बाजार में शीर्ष स्थान पाने के लिए अमेरिका की अमेजन से दो-दो हाथ कर रही बेंगलुरू की फ्लिपकार्ट इस साल अधिक लोगों को नौकरी देगी।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी नितिन सेठ ने पीटीआई-भाषा से कहा कि 2017 में नौकरियां देने की हमारी योजनाएं हमारे वृद्धि के आकलनों पर निर्भर हैं और यह पिछले साल के मुकाबले 20 से 30 प्रतिशत अधिक रहने की संभावना है। -(एजेंसी)



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.