दिल्ली में पहला एरो शो 18-19 नवंबर को

Samachar Jagat | Saturday, 12 Nov 2016 02:24:14 PM
first Arrow shows will be held on 18 to 19 November in Delhi

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आगामी 18 और 19 नवंबर को पहला एरो शो आयोजित होगा। इसका आयोजन नागर विमानन मंत्रालय के सहयोग से पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री कर रहा है। पीएचडी चैंबर की नागर विमानन समिति के अध्यक्ष केएन राव ने कहा, इस आयोजन से क्षेत्रीय हवाई संपर्क क्षेत्र को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

बड़े नोट वापस लेने के फैसले को आईएमएफ का समर्थन

इस काम में अपनी भूमिका निभाने और नागर विमानन क्षेत्र को एक मंच प्रदान करने के लिए चैंबर के लिए इससे अच्छा समय नहीं हो सकता है। इस शो का मुख्य ध्यान क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना पर रहेगा।

जापानी कंपनियों के लिए भारत में अप्रत्याशित निवेश अवसर मौजूद हैं : मोदी

इस प्रदर्शनी में करीब 100 कंपनियां हिस्सा लेंगी जिनमें जीएमआर, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, एयर इंडिया, ऐरावत, जूम एयर, एयरबस हेलीकॉप्टर्स और कांटिनेंटल कैरियर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी इस क्षेत्र की कंपनियां शामिल हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

नियमित सेक्स करने से इम्यून सिस्टम रहता है मजबूत, जाने और भी फायदे ?

कब महिलाएं नहीं लेती सेक्स में रुचि?

सेक्सुअल पावर बढाने के लिए करे इन चीजो का सेवन



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.