वित्तीय साक्षरता सप्ताह गोवा में पांच जून से शुरू

Samachar Jagat | Sunday, 04 Jun 2017 04:47:16 PM
Financial Literacy Week starts in Goa from June 5

पणजी। रिजर्व बैंक का वित्तीय समावेश एवं विकास विभाग पांच जून से गोवा में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। रिजर्व बैंक द्वारा पांच जून से नौ जून तक आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता सप्ताह में बैंकों के प्रमुख शामिल होंगे। यह आयोजन देश भर में इस दौरान आयोजित किए जाने वाले वित्तीय साक्षरता सप्ताह का हिस्सा है।

केरोसीन सब्सिडी, अटल पेंशन योजना के लिए आधार हुआ अनिवार्य

मुख्य मुद्दों के प्रति व्यापक स्तर पर जागरुकता पैदा करने के लिए हर साल वित्तीय साक्षरता सप्ताह आयोजित करने का वर्ष 2016 में निर्णय लिया गया। पिछले साल हर राज्य ने अलग-अलग सप्ताह में वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया था और क्षेत्रीय कार्यालयों ने इससे संबंधित अन्य कार्यक्रमों को आयोजन किया था।

मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा रिजर्व बैंक

आरबीआई, पणजी के ऑफिसर इंचार्ज, महा प्रबंधक एसटी कन्नन इस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। -एजेंसी

READ MORE :-

नौकरी छोडऩे की नोटिस अवधि बढ़ाने का पायलटों ने किया विरोध

BOI की अनुषंगियों में हिस्सेदारी बेचने की योजना

आरक्षित सीट पर कब्जा किया तो 75 हजार रूपए मुआवजा : उपभोक्ता आयोग

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.