पेपर-लीक के बाद भी पनामा के बैंकों में जमा राशि रिकार्ड स्तर पर

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 03:04:02 PM
Even after paper-leak, the deposit amount in the banks of Panama at the record level

पनामा सिटी। बहुचर्चित पनामा पत्रों के लीक होने के बाद दुनिया भर में मचे हल्ले हंगामे के बावजूद पनामा के बैंकों के पास प्रबंध के लिए जमा सम्पत्तियां पिछले साल के अंत में बढक़र 121 अरब डालर के बराबर हो गयी थीं। यह जानकारी देश के बैंकों के एक संगठन ने दी है।

इंटरनेशनल बैंकिंग सेंटर ने कल कहा कि उसके सदस्यों की परिसम्पत्ति 2016 के अंत में 121.075 अरब डालर तक पहुंच गयी थीं। यह 2015 की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है।

पनामा की एक विधि सेवा कंपनी मोजैक फोन्सेका के पास एक साल पहले लीक हुई डिजिटल फाइलों से भारत सहित विश्व के तमाम देशों के लोगों की ओर से विदेशी कंपनियों में कथित निवेश की जानकारियां सामने आयी थीं इनमें बहुत सी जानी मानी हस्तियों के नाम शामिल हैं।        भाषा



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.